संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा है कि इबोला से मुकाबले के लिए उन्होंने एक संयुक्त राष्ट्र अभियान स्थापित किया है। इस दिशा में पश्चिम अफ्रीका में सोमवार को अग्रिम दलों की तैनाती की जाएगी। शुक्रवार को जारी एक बयान में बान ने कहा है 'इबोला आपात निराकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र अभियान (यूएनएमईईआर) संचालन ढांचा उपलब्ध कराएगा और प्रसार रोकने लिए त्वरित प्रभावी आवश्यक सुसंगत कार्रवाई सुनिश्चित कराने का उद्देश्य पूरा करने वर्तमान में अप्रभावित देशों तक इसका प्रसार रोकने और स्थायित्व को बचाए रखने का काम करेगा।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बान ने कहा है 'मैंने यूएनएमईईआर