लोक स्वास्थ्य में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार बजट में 5.7 फीसदी की कमी करने के साथ ही सरकार ने शनिवार को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 33152 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की और देश में आयुष के विकास पर जोर दिया। आयुर्वेद योग नेचुरोपैथी यूनानी सिद्ध व होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय को 1214 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आयुष पिछले साल तक स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत एक विभाग था लेकिन मोदी सरकार ने अलग कर इसे एक अलग से मंत्रालय बना दिया। सरकार उपचार की इस प्राचीन विधि को जोर-शोर से प्रचारित-प्रसारित कर रही है।केंद्रीय