• हिंदी

लीजा रे का भारत में कैंसर शोध संस्थान खोलने का सपना

लीजा रे का भारत में कैंसर शोध संस्थान खोलने का सपना

Written by Agencies |Updated : February 3, 2016 11:49 AM IST

कनाडा में जन्मी भारतीय अभिनेत्री लीजा रे ने जब से कैंसर से जंग जीती है, तभी से इसके बारे में वह लोगों को जागरूक कर रही हैं। उनकी योजना अब भारत में कैंसर पर स्वयं का शोध संस्थान खोलने की है। 'वाटर' फिल्म में अभिनय कर चुकीं लीजा कहती हैं कि उनकी योजना क्षेत्र में कैंसर शोध के लिए काम करने वाले शिलादित्य सेनगुप्ता से हाथ मिलाने की है। सेनगुप्ता को वर्ष 2009 में डीओडी ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च प्रोगाम कोलैबोरैटिव इनोवेटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

दोनों मिलकर बोस्टन के डाना-फरबर कैंसर इंस्टीट्यूट की तर्ज पर एक संस्थान खोलना चाहते हैं। लीजा ने एक बयान में कहा, 'शिलादित्य और मेरा एक जैसा सपना है और वह है, यहां भारत में डाना-फरबर जैसा कैंसर संस्थान खोलना।' ऐसी खबरें हैं कि लीजा अब फिल्मों में वापसी कर रही हैं, लेकिन वह कहती हैं कि कैंसर के खिलाफ अपना जागरूकता अभियान जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य भारत में मीडिया, बातचीत के जरिए और मेडिकल पेशेवरों के सहयोग से जागरूकता का प्रसारण जारी रखना है।' पढ़े: अब भारत में मुँह के कैंसर का हो सकता है ऑपरेशन

स्रोत: IANS Hindi

Also Read

More News

चित्र स्रोत: Getty images


लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।