स्वाइन फ्लू के उपचार में यज्ञोपैथी सहायक हो सकती है। यज्ञ में चूंकि औषधीय प्रयोग होता है अत: वातावरण के साथ-साथ यज्ञकर्ताओं को भी लाभ पहुंचता है। यज्ञ से वायु शुद्ध होकर ताजा शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जिससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है। यह कहना है हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या का। प्रणव पण्ड्या ने रविवार को यहां विवि के समग्र स्वास्थ्य प्रबन्धन केन्द्र के कर्मियों को संबोधित करते हुए स्वाइन फ्लू मुद्दे पर कहा 'यज्ञ रोगोपचार में एक कारगर उपाय है। यज्ञ से नि:सृत औषधियुक्त धुएं में अद्भुत रोगनाशक शक्ति पाई गई है जो