प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश के लोगों से बालिकाओं के लिए समानता का वातावरण विकसित करने और लिंग आधारित भेदभाव समाप्त करने का संकल्प लेने का आग्रह किया है। उन्होंने साथ ही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर सुझाव भी आमंत्रित किए हैं। उन्होंने कहा कि अतंर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर हम अपनी बालिकाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। बालिकाओं ने स्कूल से लेकर हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आइए आज हम सब बालिकाओं के लिए समानता का वातावरण विकसित करने का प्रण लें। प्रधानमंत्री ने कहा कि लिंग आधारित किसी भेदभाव का कोई प्रश्न