हॉलीवुड अभिनेता रॉब लोव कहते हैं कि शादी के बाद उन्होंने संयम रखना सीख लिया ताकि उन्हें अपनी पत्नी शेरिल बर्काफ को धोखा न देना पड़े। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 'हाउट लिविंग' पत्रिका को दिए गए एक साक्षात्कार में लोव ने बताया कि कैसे संयम ने उनके वैवाहिक रिश्ते को सुखी रखने में मदद की। उन्होंने कहा 'मैं शेरिल से मिला था जो अब मेरी पत्नी हैं और केवल एक महिला के साथ संबंध रखने के लिए संयम बरत रहा था जो कि वास्तव में मेरा स्वभाव नहीं है।'उन्होंने कहा 'इससे मुझे पता चला कि मैं