पूर्व एमटीवी रोडीज-अभिनेता रणविजय सिंह हाल में मनाली में अपने नए शो 'पुकार' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। पिछले सप्ताह एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान रणविजय की उंगलियों और नाक में चोट आई थी। उनका खून बह रहा था लेकिन उन्होंने चोटों को साफ किया। उन पर मरहम लगाया और दोबारा शूटिंग शुरू कर दी। 'पुकार' नवंबर मध्य में लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगा। फिलहाल प्रसारण की तारीख तय नहीं है। शो एक्शन से भरपूर बताया जा रहा है। शो के निर्माता विपुल ए. शाह इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि स्पेशल