राजस्थान वालंटियरी हेल्थ एसोसिएशन ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर रविवार को शिविर लगाया। इस दौरान लोगों को उसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। राजस्थान वालंटियरी हेल्थ एसोसिएशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन युवाओं में बढ़ती नशे की लत के मद्देनजर शहर के मुहाना मंडी रोड, जेएलएन मार्ग, शिक्षा संकुल व एमआई रोड पर शिविर लगाए गए।
शिविर में युवाओं को तंबाकू व धूम्रपान उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया तथा उनके अभिभावकों के बीच इससे संबधित ज्ञानवर्धक जानकारियों वाली पुस्तके वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के आसपास, धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों की बिक्री को कानूनी रूप से रोकने के लिए जिला स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए। राघव ने बताया कि जिलेभर में यदि सार्वजनिक स्थलों व शिक्षण संस्थाओं के आसपास धूम्रपान विक्रेताओं व इसके उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाए तो इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। पढ़े: इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और भारत में इसके सेवन पर प्रतिबंध
स्रोत: IANS Hindi
चित्र स्रोत: Getty images
लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।
Follow us on