केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने मंगलवार को कहा कि देश इबोला से मुक्त है और अभी तक यहां इबोला का कोई मामला सामने नहीं आया है। नड्डा ने राज्यसभा को लिखित जवाब में कहा 'भारत में इबोला वायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। सरकार ने इबोला वायरस को देश में आने से रोकने और यदि ऐसा कोई मामला सामने आ भी जाता है तो उससे तेजी से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं।' मंत्री ने कहा कि प्रभावित देशों से भारत आ रहे यात्रियों की अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों और बड़े बंदरगाहों पर जांच की जा रही है।