माता अमृतानंदमयी देवी के धर्मार्थ ट्रस्ट ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में विनाशकारी बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये देने की शनिवार को घोषणा की। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) के आध्यात्मिक मार्गदर्शन और मानवीय पहल की सराहना की।अम्मा के 61 वें जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे राजनाथ ने जून 2013 में बाढ़ में अपने घरों को खो देने वाले 250 परिवारों के लिए उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में माता अमृतानंदमयी मठ (एमएएम) द्वारा निर्मित घरों की चाबियों को औपचारिक रूप से सौंप दिया। 'अमृतावर्षम 61' समारोह के अवसर