• हिंदी

लंग कैंसर रहता है सुषुप्त अवस्था में

लंग कैंसर रहता है सुषुप्त अवस्था  में

Written by Agencies |Updated : February 3, 2016 11:49 AM IST

हालिया अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि फेफड़े का कैंसर 20 वर्षो से अधिक समय तक सुषुप्त अवस्था में रहता है और जब इसका पता चलता है, तो वह अपनी अंतिम अवस्था में पहुंच चुका होता है। फेफड़े के कैंसर से बचने वालों की संख्या बेहद कम है और लक्षित इलाजों का इस बीमारी पर सीमित प्रभाव पड़ता है। ब्रिटेन के लंदन रिसर्च इंस्टीट्यूट के कैंसर रिसर्च में प्रोफेसर चार्ल्स स्वांटन ने कहा, 'यह किस तरह होता है, इसपर हमने काफी अध्ययन किया और इसे समझने के बाद आशा है कि हम इसके इलाज के लिए आगे कदम बढ़ा सकते हैं।'

अध्ययन के दौरान पता चला कि लक्षित उपचारों का असर इस बीमारी पर क्यों नहीं हो पाता है।

अध्ययन में फेफड़े के कैंसर में धूम्रपान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया है।

Also Read

More News

यह अध्ययन पत्रिका 'साइंस' में प्रकाशित हुआ है। पढ़े: त्वचा से होगी कैंसर की सुरक्षा

स्रोत: IANS Hindi

चित्र स्रोत: Getty images


लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।