आखिरकार जिस खबर का सबको इंतजार था वह खबर मिल ही गई। आज सुबह करीना कपूर खान ने ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में सुबह 7.30 बजे बेटे को जन्म दिया। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक उन दोनों की सेहत ठीक है। करीना कपूर खान और सैफ अली खान के फैन से लेकर पूरे बॉलीवुड इस खबर का इंतजार था। फिल्ममेकर और सैफ-करीना के दोस्त करन जौहर ने आज सुबह ट्वीटर पर अपनी इस खुशी को सबसे शेयर किया। साथ ही उन्होंने बच्चे के नामकरण का भी हैशटैग के साथ खुलासा किया। बच्चे का नाम है तैमूर अली खान। My Bebo