अमेरिका की एक संघीय अदालत ने इदाहो और नेवादा में समलैंगिक विवाहों पर लगी रोक हटाने के आदेश जारी किए हैं। एक दिन पहले देश की सर्वोच्च अदालत ने पांच अन्य राज्यों के लिए ठीक इसी तरह के आदेश जारी किए थे। तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा था कि दोनों राज्यों में समलैंगिक विवाह पर रोक चौदहवें संशोधन के समान संरक्षण अनुच्छेद का उल्लंघन है। अदालत ने बयान में कहा है 'इदाहो और नेवादा के विवाह कानून समान लिंग के लोगों को आपस में विवाह करने पर रोक लगाते हैं। ऐसा करने से उन