आजकल तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है जिस के कारण तरह-तरह के अनुसंधान और जांच भी हो रही है। हाल ही में जांच के दौरान ये पता चला है कि नल के पानी से खाना पकाने से भी तरह-तरह की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। क्लोरामिन युक्त पानी में बना खाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि एक नए शोध के मुताबिक क्लोरामिन युक्त पानी और नमक प्रतिक्रिया कर ऐसे हानिकारक रसायनों का निर्माण करते हैं जो आपको अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी है। शोध दल ने ऐसे कई नए अणुओं का पता लगाया है