हॉलीवुड अभिनेत्री माइला क्युनिस अपने बच्चे को घर पर ही जन्म देना चाहती हैं क्योंकि वह प्रसव पीड़ा के दौरान सहज महसूस करना चाहती हैं। 31 वर्षीय माइला और उनके मंगेतर एश्टन कचर के घर पहली संतान आने वाली है। वेबसाइट 'शोबिजस्पाई डॉट कॉम' के मुताबिक एक सूत्र ने बताया 'वह बच्चे को घर में जन्म देना चाहती हैं।'सूत्र के अनुसार 'माइला अपने बच्चे का पालन-पोषण अच्छे से करना चाहती हैं और चाहती हैं कि बच्चा सर्जरी से पैदा न हो। वह चाहती हैं कि इसके लिए ज्यादा मेडिकल सुविधाओं का इस्तेमाल न करना पड़े।' स्रोत: IANS Hindi चित्र स्रोत: Getty