गिनी के एक सुदूरवर्ती इलाके के गांव में खतरनाक इबोला विषाणु के प्रसार संबंधी आंकड़ा जुटाने के गए सरकारी दल के आठ सदस्यों की वहां के निवासियों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। अफ्रीकी मीडिया ने इस आशय की जानकारी दी है। शुक्रवार को सामने आई खबर के अनुसार यह घटना बुधवार को पश्चिम अफ्रीकी देश के सघन वन क्षेत्र में स्थित वोम कस्बे में घटी जहां पिछले मार्च में इबोला शुरू हुआ और उसके बाद यह बीमारी लाइबेरिया एवं सिएरा लियोन तक फैलती चली गई। इस बीमारी से दोनों देश सर्वाधिक प्रभावित हैं। सरकारी प्रवक्ता अल्बर्ट कामरा डैमनतांग ने