गिनी में मात्र 15 मिनट में इबोला की पुष्टि करने वाली जांच पद्धति का परीक्षण किया जाएगा। इस जांच के लिए रक्त तथा लार के नमूनों को लिया जाएगा। बीबीसी की रपट के मुताबिक इस परियोजना का नेतृत्व सेनेगल के डकार स्थित पास्चर इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा रहा है। इसमें सूटकेस के आकार के एक किट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह हलका सौर ऊर्जा से चलने वाला तथा कमरे के तापमान पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस परियोजना का वित्तपोषण वेलकम ट्रस्ट मेडिकल चैरिटी तथा ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। वेलकम ट्रस्ट के एक अधिकारी ने कहा