ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि जानलेवा इबोला वायरस के प्रकोप वाले क्षेत्रों से आ रहे यात्रियों की अब लंदन के अलावा मैनचेस्टर और बर्मिघम हवाईअड्डों पर भी जांच की जाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह घोषणा शुक्रवार को ब्रिटिश स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी एजेंसी 'पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड' ने की। हीथ्रो हवाईअड्डे पर मंगलवार को यात्रियों की इबोला जांच शुरू हुई। इस जांच में मुसाफिरों का शारीरिक तापक्रम जांचना मौजूदा स्वास्थ्य के विषय में एक प्रश्नावली भरना और हालिया यात्रा विवरण बताना शामिल है। यात्रियों को अपने पते की विस्तृत जानकारी देने की भी जरूरत है। पढ़े:- डब्ल्यूएचओ: