माली में इबोला विषाणु से संक्रमित दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। इस देश में इबोला संक्रमण और उससे हुई मौत का यह पहला मामला है। माली के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बीबीसी की रपट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि यह बच्ची पड़ोसी देश गिनी से बस में सवार होकर यहां आई थी और उसमें इबोला बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे। इस बच्ची के संपर्क में आए 40 से अधिक लोगों को अलग चिकित्सा निगरानी में ले लिया गया है। बच्ची को कायेस शहर स्थित एक अस्पताल