एक ब्राजीली शोध केंद्र जानलेवा इबोला वायरस से लड़ने के लिए एक टीका बनाने के लिए अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) से बातचीत कर रहा है। साओ पाउलो राज्य सरकार से जुड़ी संस्था बटांटा इंस्टीट्यूट ने एनआईएच के साथ मिलकर एक टीका बनाने की योजना बनाई है। बटांटा इंस्टीट्यूट के निदेशक जॉर्ज कैलिल ने मंगलवार को बताया कि साओ पाउलो में कथित तौर पर एक बैठक में प्रस्तावित योजना की विस्तृत चर्चा हो चुकी है। जॉर्ज ने बताया कि अगर ब्राजील की सरकार तालमेल को अधिकृत करती है तो यह वैज्ञानिक केंद्र टीका बनाने का काम शुरू करने