पश्चिम अफ्रीका में जानलेवा बीमारी इबोला के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय लड़ाई में क्यूबा के साथ सहयोग करने के लिए अमेरिका तैयार है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इबोला विषाणु से निपटने के लिए क्यूबा ने सैकड़ों चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को पश्चिम अफ्रीका भेजा है। प्रवक्ता ने क्यूबा के इस महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा 'क्यूबा के साथ मिलकर इबोला प्रकोप से निपटने के लिए मिले मौके का हम स्वागत करते हैं।' क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए अमेरिका को सहयोग का प्रस्ताव दिया