पश्चिम अफ्रीका में जानलेवा बीमारी इबोला के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय लड़ाई में क्यूबा के साथ सहयोग करने के लिए अमेरिका तैयार है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इबोला विषाणु से निपटने के लिए क्यूबा ने सैकड़ों चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को पश्चिम अफ्रीका भेजा है। प्रवक्ता ने क्यूबा के इस महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, 'क्यूबा के साथ मिलकर इबोला प्रकोप से निपटने के लिए मिले मौके का हम स्वागत करते हैं।'
क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए अमेरिका को सहयोग का प्रस्ताव दिया था। प्रवक्ता ने अमेरिका और क्यूबा के बीच सहयोग की संभावना खारिज नहीं की। दोनों देशों के बीच दशकों से कोई राजनयिक संबंध नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने इबोला के खिलाफ लड़ाई में क्यूबा के सहयोग की सराहना की है।
केरी ने कहा, 'कोई देश या देशों का समूह इस समस्या का समाधान अकेले नहीं कर सकता। इसके लिए वैश्विक कार्रवाई की जरूरत है। सभी को मिलकर काम करना होगा।' केरी ने कहा, 'इस जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय बहुपक्षीय चैनलों जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा कूटनीतिक बैठकों द्वारा क्यूबा सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ संपर्क में है।'
स्रोत: IANS Hindi
चित्र स्रोत: Getty images
लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।
Follow us on