इबोला संकट से जूझ रहे पश्चिम अफ्रीका में इबोला संक्रमण के मामले बढ़ने पर अमेरिकी सेना पश्चिम अफ्रीका में इबोला के खिलाफ मिशन का छह महीने से ज्यादा विस्तार कर सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पेंटागन अधिकारी जॉन किरबी ने गुरुवार को कहा 'हमें छह महीने से लंबे समय तक मिशन जारी रहने के लिए तैयार रहना होगा।' उन्होंने कहा कि लाइबेरिया में इबोला के नए मामलों में कथित कमी आने के बावजूद देश इबोला से बुरी तरह प्रभावित है यह कहना अभी बहुत जल्दी होगा कि यह रुकेगा या नहीं। इबोला से निपटने के लिए 'ऑपरेशन यूनाईटेड असिस्टेंस'