अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी पर करोड़ों लोग फिदा हैं। फिल्म इंडस्ट्री के बाहर और यहां तक की विदेशों में बसने वाले बहुत से लोग इस प्यारी-सी जोड़ी को बहुत प्यार करते हैं। 20 अप्रैल 2017 को अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के 10 पूरे होने हो गए। यह मौका अभि-ऐश और बच्चन परिवार के साथ इन दोनों के फैंस के लिए भी काफी खास है जिन्होंने ऐश्वर्या और अभिषेक को ढेर सारी बधाइयां दीं।
इस मौके पर अपने शुभचिंतकों को शुक्रिया अदा करते हुए अभिषेक ने को एक प्यारभरा ट्वीट किया,
And just like that.... It's been 10 years! Thank you all for the wishes for Aishwarya and I. Lots of love.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 20, 2017
पूर्व मिस वर्ल्ड और मशहूर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और बॉलीवुड की सबसे मशहूर फैमिली के बेटे अभिषेक बच्चन अपनी शादी की 10 साल पूरे कर लिए हैं। ये दोनों साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। इनकी शानदार शादी का कार्यक्रम जूहु, मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में रखा गया था। इन दोनों ने इस प्यारभरे रिश्ते में एक दशक तक एक-दूसरे का साथ दिया है और अभिषेक-ऐश्वर्या की 5 साल की बेटी ‘आराध्या’ भी है। अभि-ऐश की शादी की सालगिरह पर मशहूर फ़िल्म निर्माता करन जौहर ने उन्हें एक प्यार भरा ट्वीट किया,
And just like that.... It's been 10 years! Thank you all for the wishes for Aishwarya and I. Lots of love. — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 20, 2017
Congratulations @juniorbachchan on 10 beautiful years...how time flies! Still remember the sangeet performances!!! #AishwaryaRaiBachchanpic.twitter.com/S2R9QZsQ9z
— Karan Johar (@karanjohar) April 20, 2017
ऐश्वर्या और अभिषेक ने कई फ़िल्मों में भी साथ काम किया। ढाई अक्षर प्रेम के फ़िल्म में पहली बार साथ नज़र आनेवाली इस जोड़ी ने गुरू, धूम 2, रावण, कुछ ना कहो और सरकार राज फ़िल्मों में एक-दूसरे के अपोजिट काम किया।
अभिषेक और ऐश्वर्या को thehealthsite.com की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।
चित्र स्रोत- Shutterstock.
Follow us on