ब्राजील के एक इंजीनियर ने एक ऐसी मशीन डिजाइन की है जो हवा में मौजूद नमी को संघनित कर एक दिन में पांच हजार लीटर पेयजल उत्पन्न कर सकता है। ब्राजील के राज्य साओ पाउलो में 2010 से ही अपर्याप्त जल आपूर्ति हो रही है जिसके बाद रिकाडरे पाउलिनो ने अपने 'वेटएयर' उपकरण को बाजार में उतारा था तब से लेकर आज तक वह ऐसे 200 उपकरण बेच चुके हैं। पउलिनो ने स्पेनिश समाचार एजेंसी एफे से कहा 'इस मशीन को काम करने के लिए बिजली तथा हवा में नमी का स्तर 10 फीसदी होनी चाहिए। वायु में प्रदूषण का