कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं रह गई है लेकिन यह जानलेवा जरूर है। कैंसर के कई मरीज बीमारी के आगे हार जाते हैं लेकिन शोधकर्ताओं ने अब कैंसर के आखिरी चरण या भयावह रूप में जाने के आठ लक्षणों का पता लगा लिया है। शोधकर्ताओं के अनुसार कैंसर के अंतिम चरण में पहुंचने के आठ लक्षण हैं : गैर-प्रतिक्रियाशील आंख की पुतली मौखिक संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया की कमी दृश्य संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया में कमी पलकें बंद करने में असमर्थता चेहरे के आकार में बदलाव गर्दन के आकार में बदलाव गले से हल्की गुर्राहट जैसी ध्वनि और ऊपरी जठरांत्र