ओडिशा के जिन जिलों में चक्रवाती तूफान 'हुदहुद' ने रविवार को तबाही मचाई उन्हीं जिलों में तूफान वाले दिन 245 शिशुओं ने जन्म लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिशुओं का जन्म 12 अक्टूबर को राज्य के तूफान प्रभावित आठ दक्षिणी जिलों के विभिन्न अस्पतालों में हुआ। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक के.सी. दास ने बताया कि रविवार को राज्य के गजपति जिले में 29 कंधमाल में 25 कोरापुट में 44 मलकानगिरि में 15 नवरंगपुर में 52 रायगाड़ा में सात कालाहांडी में 38 और गंजाम जिले में 35 शिशुओं का जन्म हुआ। उन्होंने बताया कि विभाग ने जनरेटरों