उमस भरी गर्मी में जब आप पसीने से तरबतर होकर घर जाते हैं तब आपको एक ऐसे हेल्थ ड्रिंक की ज़रूरत होती है जो आपकी थकान को मिनटों में दूर कर दें। उस वक्त आपके लिए मसालेदार नींबू पानी से बना शिकंजी से अच्छा नैचुरल ड्रिंक शायद ही दूसरा हो। न्यूट्रिशनिस्ट एक्सपर्ट नेहा चांदना का कहना है इस नैचुरल ड्रिंक को पीने से न सिर्फ आपको एनर्जी मिलती है बल्कि और भी मिलते हैं फायदे। शिंकजी को आप दिन में कभी भी ले सकते हैं लेकिन डाइबिटीज़ के मरीज़ इसको बिना चीनीं के लें तो बेहतर होगा। इसके बारे में जानने के लिए आपको करनी होगी थोड़ी मेहनत और अगली स्लाइड पर करनी होगी क्लिक।