Health Benefits of Ginger: ऐसे कई मसाले हैं जो सेहत को अनगिनत लाभ पहुंचाते हैं लेकिन अदरक एक ऐसा मसाला है जिसे मसालों की लिस्ट में सबसे टॉप में रखा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अदरक में मौजूद जिंजरोल (Gingerol) नामक यौगिक एक एंटी-इन्फ्लेमेटरी पदार्थ है जो दर्द (relieve pain) और सूजन (swelling) से राहत देता है। अदरक एक एंटीऑक्सिडेंट (antioxidant) भी है जो शरीर में नुकसानदायक मुक्त कणों या फ्री रैडिकल्स (free radicals) को बेअसर करता है। नियमित रूप से अदरक का सेवन करने से कैंसर होने के खतरे को भी काफी हद तक कम