विज्ञान ने मानव को बहुत सारी ऐसी चीजें दी हैं जिससे कि वह अपने हर दिन के काम को आसानी से कर सके। इसके साथ ही विज्ञान से बनी कृत्रिम चीजों के व्यवहार से वे अपने को सुंदर और साफ-सुथरा भी रख सके। लेकिन इन सबसे पर्यावरण को खतरों का सामना करना पड़ जाता है। उदाहरण के तौर पर प्लास्टिक का बैग सामान को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने में सहुलियत तो प्रदान करता है मगर पर्यावरण को इससे खतरा हो जाता है। जिस प्रकार बिना टूथपेस्ट के हम दाँत को साफ़ रखने की बात सोच नहीं