साधारणतः आप जोड़ों में गठिया या आर्थ्राइटिस होने के बात सुनते हैं मगर कान में गठिया होने की बात क्या आपने पहले कभी सुना है? शायद यह बात आपको हैरान कर देगा कि कानों में भी गठिया का दर्द होता है। यह किसी बाहरी कारणों से या वंशानुगत कारणों से भी हो सकता है। कानों में दर्द होना आम बात है पर आप जब तक डॉक्टर के पास नहीं जायेंगे तब तक आपको कान में गठिया रोग के बारे में पता नहीं चलेगा क्योंकि कानों में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- कानों में पानी चला जाना कानों