सीने में दर्द की बात सुनते ही आपका ध्यान पहले ही दिल का दौरा पड़ने की बात पर चला जाता है। मगर सीने में दर्द कई कारणों से होता है। फेफड़ा मांसपेशी पसली या नसों में भी कोई समस्या उत्पन्न होने पर सीने में दर्द होता है। किसी-किसी परिस्थिति में यह दर्द भयानक रूप धारण कर लेता है जो मृत्यु तक का कारण बन जाता है। लेकिन एक बात ध्यान में रखें कि खुद ही रोग की पहचान न करें और सीने में दर्द को नज़रअन्दाज़ न करें तुरन्त चिकित्सक के पास जायें। सीने में दर्द के कारण कुछ इसप्रकार