• हिंदी

UP Quarantine Guidelines: कोरोना संकट के बीच वापस यूपी जा रहे हैं तो जान ले यहां के नए क्वारंटाइन निय‍म

UP Quarantine Guidelines: कोरोना संकट के बीच वापस यूपी जा रहे हैं तो जान ले यहां के नए क्वारंटाइन निय‍म
प्रवासी मजदूरों के लिए उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए नियम जारी किये हैं।

देश में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आये दिन यह नये रिकॉर्ड कायम कर रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Written by Atul Modi |Published : April 15, 2021 3:31 PM IST

पूरे देश में कोरोना वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है। ऐसे में राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में उत्‍तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर अपने घरों की तरफ रवाना हो रहे हैं, जिसके कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड्स और राज्‍य की सीमाओं पर भारी संख्‍या में लोग इकट्ठे देखे जा सकते हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित राज्‍यों और जिलों से वापस अपने घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए नियम जारी किये हैं।

उत्‍तर प्रदेश में क्‍या है क्‍वारंटीन के नियम - UP Quarantine Rules For Migrant Workers

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने प्रदेश में प्रवासी मज़दूरों के लौटने पर उन्हें क्वारंटीन करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए। कोरोना के लक्षण वाले जो व्‍यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते उन्हें 14 दिन और बिना लक्षण वाले लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन में भेजा जाएगा।

यूपी के लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मामले

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 20,510 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 5433 मरीज मिले हैं। इसी तरह प्रयागराज में 1702 कानपुर नगर में 1221, वाराणसी में 1585 मरीज मिले है। इसके अलावा आज प्रदेश में कुल 68 मौतें भी हुई हैं।

Also Read

More News

भारत में कोरोना के सर्वाधिक केस

देश में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आये दिन यह नये रिकॉर्ड कायम कर रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 नई मौतें भी हुई हैं, इसी के देश में कुल मृत्यु संख्या 1,73,123 हो गई है।

इस दौरान कुल 93,528 मरीज रिकवर हुए हैं, वहीं 88.31 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ अब 1,24,29,564 लोग महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कुल 13,84,549 नमूनों का टेस्ट भी किया गया है और इसी के साथ अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 26,20,03,415 हो गई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कुल 33,13,848 लोगों का टीकाकरण किया गया है। वहीं अब कुल टीकाकरण की संख्या 11,44,93,238 हो गई है।