कल यानी 15 अक्टूबर को पूरी दुनिया ''ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे'' Global Handwashing Day 2019 (GH Day 2019) सेलिब्रेट करती है। हर साल इस खास दिन का कोई ना कोई थीम होता है। इस बार का थीम है सभी के लिए स्वच्छ हाथ (Clean Hands for All)। इस वर्ष का थीम सतत और संपूर्ण विकास के एजेंडे पर आधारित है ताकि कोई भी व्यक्ति पीछे ना रह जाए। अक्सर हम अपने बच्चों को सिखाते हैं कि खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ साफ कर लेना चाहिए पर कितने ही वयस्क और पेरेंट्स खुद इस बात को भूल जाते हैं।