टेलीविजन अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (Gahana vashist) की हालत स्थिर है। अस्पताल के अनुसार उनकी हालत में सुधार हो रहा है। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को उन्हें 'मधुमेह की गंभीर परेशानी' के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुंबई के मलाड वेस्ट एरिया में स्थित रक्षा मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल जहां गहना भर्ती हैं उसके एमडी डॉ. प्रणव काबरा ने बताया उनके वाइटल और शरीर में कई जटिलताए थीं। कई परीक्षण के बाद उनके डायबिटिक केटोएसिडोसिस से ग्रसित होने की जानकारी मिली जो कि गहना के सिस्टम में एडवांस स्टेज पर जा पहुंचा था। डायबिटिक केटोएसिडोसिस (Diabetic Ketoacidosis)