लौंग आमतौर पर हर घर के किचन में मौजूद होता है। यह एक मसाला है, जिसका इस्तेमाल कई देसी नुस्खों के साथ-साथ दवाइयों में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। त्वचा रोगों में भी ये काफी फायदेमंद है। इसके सेवन से सेहत पर कई लाभ होते हैं। जानें, लौंग हमारी सेहत संबंधित परेशानियों में किस प्रकार सहायता करता है।
ब्लड शुगर लेवल को रखेगा कंट्रोल लौंग का पानी, डायबिटीज के रोगियों के लिए है रामबाण
दांत का दर्द
अक्सर रात-बेरात दांत में अचानक दर्द उठने लगता है। ये वाकई में असहनीय हो जाता है। यदि घर पर कोई दांतों की दवा मौजूद न हो तो एक लौंग को उस दांत के नजदीक दबा लें, जहां दर्द है। ये आपको दर्द से राहत दिलाएगा।
पुरुषों के लिए वरदान है लौंग, यौन सेहत सुधारने के साथ कई तरह से पहुंचाता है लाभ
पेट में दर्द
अगर आपके पेट में कभी गैस बनने जैसी समस्याएं पैदा होती हैं तो आप 1 लौंग खा लें। इससे फायदा होगा। पेट दर्द या गैस चुटकियों में ठीक हो जाता है।
गले में खराश
सर्दियों में सामान्यत: सभी का गला खराब हो जाता है। सर्दियों में गले में खराश होने पर एक लौंग का सेवन कर लें। आपकी यह परेशानी चुटकियों में दूर हो जाएगी।
लहसुन-लौंग को खाएं एक साथ भूनकर, होंगे ये 5 बड़े फायदे
उल्टी
गर्भवती महिलाओं को जी मिचलाने की समस्या काफी रहती है। ऐसे में लौंग का चूर्ण शहद के साथ चाटने से जी मिचलाना, उल्टी आदि सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। इसे प्रतिदिन 120 ग्राम से 240 ग्राम की मात्रा में दो बार चाटना चाहिए।
लौंग वाली चाय पीते ही, दूर हो जाएगी सर्दी-जुकाम और गले की खराश
खसरा
खसरे के रोग में बच्चे को बहुत ज्यादा प्यास लगती है। बार-बार पानी पीने से उसे वमन होने लगती है। ऐसी हालत में पानी को उबालते समय उसमें दो-तीन लौंग डाल दें। फिर उस पानी को छानकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पीड़ित बच्चे को पिलाने से प्यास जल्दी नहीं लगती है।
Follow us on