वरिष्ठ राजनेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) का सोमवार को निधन हो गया। 86 वर्ष के गोगोई का निधन पोस्ट-कोविड-19 कॉन्प्लिकेशन्स (Post Covid-19 Complication) और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर (Multiple Organ Failure) की वजह से हुआ। वे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां उन्होंने सोमवार शाम करीब 5:34 बजे आखिरी सांस ली। तरुण गोगोई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक व्यक्त किया । (Tarun Gogoi Death) Shri Tarun Gogoi Ji was a popular leader and a veteran administrator who had years of political experience in Assam as well as the Centre. Anguished