• हिंदी

पोस्ट-कोविड-19 तकलीफों और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 86 साल की उम्र में निधन

पोस्ट-कोविड-19 तकलीफों और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 86 साल की उम्र में निधन
पोस्ट-कोविड-19 तकलीफों और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 86 साल की उम्र में निधन

86 वर्ष के गोगोई का निधन  पोस्ट-कोविड-19 कॉन्प्लिकेशन्स (Post Covid-19 Complication) और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर (Multiple Organ Failure) की वजह से हुआ।  वे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां, उन्होंने सोमवार शाम करीब 5:34 बजे आखिरी सांस ली। तरुण गोगोई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया ।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : November 24, 2020 9:24 AM IST

वरिष्ठ राजनेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) का सोमवार को निधन हो गया। 86 वर्ष के गोगोई का निधन  पोस्ट-कोविड-19 कॉन्प्लिकेशन्स (Post Covid-19 Complication) और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर (Multiple Organ Failure) की वजह से हुआ।  वे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां, उन्होंने सोमवार शाम करीब 5:34 बजे आखिरी सांस ली। तरुण गोगोई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक व्यक्त किया । (Tarun Gogoi Death)

मिली जानकारी के अनुसार, तरुण गोगोई को जब भर्ती कराया गया तब उनकी हालत बहुत गम्भीर थी। उनकी देखभाल के लिए 9 डॉक्टरों की एक टीम को नियुक्त किया गया था। 86 वर्ष के गोगोई को को वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की समस्या हो गयी थी लेकिन, उनके ब्रेन को कुछ संकेत मिल रहे थे, आंखें भी चल रही थीं। जबकि, पेसमेकर लगाए जाने के बाद उनका दिल भी सही तरीके से काम कर रहा थी। शरीर के अन्य सभी अंगों द्वारा काम बंद हो जाने के कारण रविवार को तरुण गोगोई का लगभग 6 घंटे तक डायलिसिस किया गया था। लेकिन, उसके बाद डायलिसिस करना संभव ना हो सका।

Also Read

More News

कोरोना वायरस इंफेक्शन से उबर चुके थे गोगोई

गौरतलब है कि शनिवार को गोगोई की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें गुवाहाटी के जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया था और उन्हें वहां वेंटिलेटर पर रखा गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में तरुण गोगोई कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें  इलाज के लिए 26 अगस्त को अस्ताल में  भर्ती होना पड़ा  था। इलाज के बाद तरुण गोगोई को 25 अक्टूबर को अस्पताल से घर जाने की अनुमति दे दी गयी थी।