एक नए शोध के अनुसार स्वस्थ्य युवा पुरुष अगर मछली के तेल का सेवन करते हैं तो शुक्राणु की गुणवत्ता में सुधार (improve sperm quality) हो सकता है. शोध का मानना है कि कॉड लिवर ऑयल की गोली खाने से स्मर्म क्वालिटी में सुधार होता है. शोधकर्ताओं नें 1679 युवा पुरुषों को इस शोध में शामिल किया था जिनकी औसत आयु 19 वर्ष थी. शोध में शामिल 98 युवा पुरुषों ने कॉड लिवर ऑयल (Fish Oil Supplements) का सेवन किया था. जो युवा पिछले 3 महीने में कम से कम 60 दिन मछली के तेल की खुराक ली थी उनके