जहां सोच वहां शौचालय का नारा देकर देशभर में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान और अपने आसपास के परिसर की साफ-सफाई रखने का संदेश देश के प्रधानमंत्री से लेकर विद्या बालन और अमिताभ बच्चन जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी देती रहती हैं। अब इसी मिशन की दिशा में अपना योगदान देते हुए अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडणेकर भी आगे आए हैं। अपनी फ़िल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' के ज़रिए न केवल इन दोनों कलाकारों ने बल्कि बॉलीवुड और इस फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों ने घर में शौचालय होने की अहमियत समझाने की कोशिश की है। हाल ही में