• हिंदी

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, निपाह वायरस के प्रकोप का डर खत्म

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, निपाह वायरस के प्रकोप का डर खत्म
निपाह वायरस के प्रकोप का डर खत्म : केरल की स्वास्थ्य मंत्री। © Shutterstock.

शैलजा ने कहा, "भले ही निपाह का डर खत्म हो गया है और पूरी निगरानी की जरूरत नहीं है, लेकिन स्थिति पर अगले महीने के मध्य तक नजर रखी जाएगी"

Written by IANS |Published : June 15, 2019 7:21 PM IST

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने शनिवार को मीडिया को बताया कि एक पॉजिटिव मामला और 300 से अधिक संदिग्ध मामलों के बाद केरल में निपाह वायरस के दूसरे हमले का डर खत्म हो गया है।

शैलजा ने कहा, "भले ही निपाह का डर खत्म हो गया है और पूरी निगरानी की जरूरत नहीं है, लेकिन स्थिति पर अगले महीने के मध्य तक नजर रखी जाएगी"

तीन जून को एर्नाकुलम के एक निजी अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय कॉलेज छात्र का टेस्ट पॉजिटिव आया था। तब से, राज्य में स्वास्थ्य अधिकारी वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और लगभग दो सप्ताह के बाद शैलजा ने आखिरकार संकेत दे दिया कि अब निपाह का डर खत्म हो गया है।

Also Read

More News

निपाह वायरस केरल में फिर दी दस्तक, जानें बचने के उपाय

पिछले साल कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में इसके चलते 12 लोगों की मौत के बाद विशेषज्ञों ने चमगादड़ों से नमूने एकत्र किए थे। अब, फ्रूट बैट प्रजाति के चमगादड़ों को घातक वायरस के वाहक के रूप में पहचाना गया है।