गर्मी का मौसम आया कि नहीं लोगों को तरह-तरह की बीमारियां जकड़ने लगती है और सबसे बड़ी बात ये है कि लगने में ये छोटे तो होते हैं लेकिन इनको नजरअंदाज करने पर बड़ी बीमारी का रूप धारण कर सकते हैं। झुलसा देने वाली गर्मी के मौसम में आंखों से पानी आने जलन होने और छींकने वाली एलर्जी जनित समस्याएं सिर उठाने लगती हैं। एलर्जी कारक तत्व नाक बंद करने के अलावा नाक व गले में कफ भी पैदा कर देते हैं। गर्मियों के मौसम हमारे शरीर का वास्ता अनेक तरह के एलर्जी कारक तत्वों से पड़ता है और इनके