ई सिगरेट के नुकसान पर एक बार फि‍र से बहस छिड़ गई है। पिछले सप्‍ताह हुई ग्‍लोबल फोरम ऑन निकोटीन (The Global Forum on Nicotine) की कांन्‍फ्रेंस में शामिल 600 प्रतिनिधियों ने आने वाली पीढ़ी के लिए ई सिगरेट के नुकसान पर चर्चा की। बरसों से दुनिया भर धूम्रपान यानी स्‍मोकिंग को बैन करने के अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों पर ई सिगरेट की आमद ने पानी फेर दिया है। इसे सिगरेट छोड़ने का सशक्‍त माध्‍यम बताकर ई सिगरेट इंडस्‍ट्री ने इसे उन युवाओं और किशोरों के बीच भी पहुंचा दिया है जो सिगरेट नहीं पीते थे। जबकि