मोबाइल फोन अब न सिर्फ दिनचर्या का हिस्‍सा बन चुका है बल्कि अब इसके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से कई तरह के नुकसान भी देखने में आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड स्थित सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी में हुए शोध में बताया गया कि मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने वाले युवाओं के सिर पर अब सींग उगने लगे हैं। जिससे उनके मस्तिष्क के कंकाल स्तर में भी बदलाव आ रहा है। आइए जानते हैं क्‍या है मोबाइल इस्‍तेमाल से उगे सींग की सच्‍चाई। क्‍यों उग रहे हैं सींग शोध के मुताबिक वे लोग जो सिर को ज्यादा झुकाकर मोबाइल का प्रयोग कर रहे