अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) सहित दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा दिए गए विरोध प्रदर्शन के आह्वान को समर्थन दिया। वे अपने काम के दौरान काले रिबन पहने रहेंगे। गौरतलब है कि आईएमए केंद्र द्वारा दिए गए आयुर्वेदिक डॉक्टरों को विभिन्न सामान्य सर्जरी करने की अनुमति का विरोध कर रहा है। डॉक्टरों के अनुसार यह अनुमति आधुनिक चिकित्सा विज्ञान पर हमला है। मोदी सरकार के फैसले का क्‍यों हो रहा है विरोध? एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष आदर्श प्रताप