शालीमार बाग दिल्ली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के डाॅक्टरों ने एक अत्यंत दुर्लभ मामले में 38 साल की एक महिला रोगी के बाइल डक्ट से 14 जिंदा गोल कृमियों या राउंड वॉर्म्स (प्रत्येक का आकार 15-20 से.मी.) को निकालने में सफलता हासिल की है। डॉक्टर्स के लिए यह एक गंभीर चुनौती थी लेकिन महिला की बिना कोई सर्जरी किए एंडोस्कोपी की मदद से इन कृमियों को निकाला गया। फोर्टिस अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी के हेड आॅफ डिपार्टमेंट डाॅ. अरविंद खुराना के नेतृत्व में डाॅक्टरों की टीम ने इसे अंजाम दिया। श्रीमती सुनीता को पेट में तेज दर्द बुखार उल्टी और पिछले छह