By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
डेंगू के बारे में सुनकर ही बहुत से लोग परेशान हो जाते है, और परेशान होना लाजमी भी है। हाल में आई महामारी कोरोना के वायरस की तरह डेंगू भी अपना रूप लगातार बदल रहा है। हाल ही में सामने आया डेंगू का नया स्ट्रेन DENV-2 है, जो लगातार तबाही मचा रहा है। डेंगू का ये नया रूप सभी पुराने रूपों से कहीं ज्यादा खतरनाक है। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इस वायरस ने अपना कहर मचा रखा है। बात करें दिल्ली के लगे इलाकों की तो इस वायरस के नए स्ट्रेन ने काफी लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। इस नए स्ट्रेन के काफी लक्षण डेंगू के पुराने स्ट्रेन जैसे ही हैं, लेकिन समय से इलाज न होने पर ये जीवन के लिए घातक साबित होता है।
डेंगू का वायरस समय के साथ लगातार खतरनाक होता जा रहा है। हाल ही में मिला नया स्ट्रेन DENV-2 जिसे D-2 स्ट्रेन भी कहते हैं, अपने सबसे खतरनाक रूप में सामने आया है। इस स्ट्रेन से प्रभावित रोगी की प्लेटलेट्स की संख्या काफी तेजी से गिरती है। इसके अलावा तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द और ब्लडिंग की समस्या भी हो सकती है। डेंगू के चार स्ट्रेन सामने आए हैं, जिनमें से स्ट्रेन DENV-2 को अब तक का सबसे खतरनाक स्ट्रेन माना गया है। भारत की बात करें तो कुछ साल पहले तक भारत में केवल D1 और D3 स्ट्रेन ही सक्रिय थे, लेकिन कुछ समय से D2 स्ट्रेन काफी ज्यादा सक्रिय हो गया है।
डेंगू के संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति की प्लेटलेट्स में गिरावट आना आम बात है, लेकिन DENV-2 स्ट्रेन से संक्रमित हुए व्यक्ति की प्लेटलेट्स में काफी तेजी से गिरावट देखी जाती है। इसके अलावा इससे संक्रमित व्यक्ति की स्थिति बाकी रोगियों से ज्यादा गंभीर हो जाती है। डेंगू के संक्रमण से बचने और इलाज को सुनिश्चित करने के लिए इसके लक्षणों का पता लगाना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं डेंगू के कुछ सामान्य लक्षणों के बारे में–
यदि आपको इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण महसूस हो रहा है तो बिना देरी किए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके घर के आसपास कहीं का जमाव न हो पाए।
रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग मच्छरों से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है। इसके लिए आप अपने घर के खिड़की और दरवाजे पर भी मच्छरों को रोकने की जाली का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डेंगू का मच्छर ज्यादातर सुबह और शाम के समय एक्टिव रहता है, अतः सुबह और शाम बाहर निकलने से पहले फुल स्लीव्स के कपड़े पहनना न भूलें।
यदि आपको तेज बुखार, शरीर में दर्द, कमजोरी, मसूड़ों से खून आदि जैसा डेंगू से जुड़ा कोई लक्षण नजर आ रहा है तो बिना देर किए तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
Disclaimer- ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। इसका उद्देश्य डेंगू के बढ़ते मामलों से आपको सतर्क करना है, इसे डेंगू के उपचार के तौर पर न देखें। बताए गए किसी भी लक्षण के दिखते ही तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।