श्रीलंका (Sri Lanka) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि देश में 120 लोगों की जान लेने के साथ-साथ डेंगू महामारी के स्तर (Dengue in Sri Lanka) पर पहुंच गया है। अधिकारियों ने कहा कि 10 से अधिक जिले बीमारी का तेजी से प्रसार होने से प्रभावित हैं। गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (जीएमओए) के सचिव हरिता अलुथगे ने शनिवार को डेली मिरर को बताया कि जहां कोलंबो गम्पहा और कैंडी 87000 से अधिक सामने आए मामलों में 50 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं वहीं पहली बार जाफना से डेंगू के प्रकोप का मामला सामने आया है। सिर्फ