By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
अगस्त से लेकर अक्टूबर माह तक देश में हर साल डेंगू के मामले सामने आते हैं। वहीं बात करें इस बार की तो इस साल भी डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में डेंगू के कारण अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली समेत यूपी, बिहार, हरियाणा बंगाल और तमिलनाडु में डेंगू के हजारों की संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम राज्य सरकारें अपने स्तर से भरपूर कदम उठा रही हैं। डेंगू का संक्रमण अब बच्चों में काफी तेजी से फैल रहा है, जिसने माता-पिता के साथ-साथ सरकार की भी चिंता को बढ़ा दिया है। हालांकि, इस बात का कोई स्पष्ट डाटा सामने नहीं आया है कि कितने बच्चे इस वायरस की चपेट में आए हैं। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 15 दिनों में डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। जिसके चलते डॉक्टरों का कहना है कि जो बच्चे डेंगू संक्रमण के कारण अस्पताल पहुंच रहे हैं उनका तापमान 102 से 104 डिग्री सेल्सियस तक देखने को मिल रहा है।
चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक यदि आपके बच्चे का बुखार लगातार 5 दिन से कम नहीं हो रहा है तो तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराए।
डॉक्टरों की मानें तो डेंगू में शरीर के अंदर फ्लूइड इम्बैलेंस होने लगता है, जो हमें खतरनाक स्तर तक ले जाता है। इससे आपको लो ब्लड प्रेशर के साथ पेट में दर्द की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। यदि आपको बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहा है तो बिना देर किए किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।
Disclaimer- ये लेख आपकी जानकारी के लिए है, इसे हेल्थ एक्सपर्ट की राय न समझें। बच्चों अधिक संवेदनशील होते है, उनके स्वास्थ्य के लिए अधिक सचेत रहने की आवश्यकता होती है। यदि उपरोक्त में से कोई लक्षण बच्चों में सामने आ रहा हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।