• हिंदी

बच्चों में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, जानिए इस बीमारी के क्या हैं लक्षण और कैसे करें बचाव

बच्चों में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, जानिए इस बीमारी के क्या हैं लक्षण और कैसे करें बचाव

Dengue fever in Child: पिछले कुछ दिनों में देशभर में डेंगू के लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। लेकिन अब बच्चों में भी बीमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डेंगू के कौन से लक्षण बच्चों में देखने को मिल रहे हैं और कैसे इससे बच्चों को सुरक्षित किया जाए।

Written by intern23.seo |Updated : September 25, 2023 5:40 PM IST

अगस्त से लेकर अक्टूबर माह तक देश में हर साल डेंगू के मामले सामने आते हैं। वहीं बात करें इस बार की तो इस साल भी डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में डेंगू के कारण अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली समेत यूपी, बिहार, हरियाणा बंगाल और तमिलनाडु में डेंगू के हजारों की संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम राज्य सरकारें अपने स्तर से भरपूर कदम उठा रही हैं। डेंगू का संक्रमण अब बच्चों में काफी तेजी से फैल रहा है, जिसने माता-पिता के साथ-साथ सरकार की भी चिंता को बढ़ा दिया है। हालांकि, इस बात का कोई स्पष्ट डाटा सामने नहीं आया है कि कितने बच्चे इस वायरस की चपेट में आए हैं। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 15 दिनों में डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। जिसके चलते डॉक्टरों का कहना है कि जो बच्चे डेंगू संक्रमण के कारण अस्पताल पहुंच रहे हैं उनका तापमान 102 से 104 डिग्री सेल्सियस तक देखने को मिल रहा है।

क्या हैं बच्चों में डेंगू के लक्षण-

  • तेज बुखार रहना
  • अधिक उल्टी होना
  • शरीर में चकत्ते बन जाना
  • नाक और मसूड़ों से खून आना
  • सिर और बदन दर्द

चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक यदि आपके बच्चे का बुखार लगातार 5 दिन से कम नहीं हो रहा है तो तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराए।

कैसे करें बचाव-

  • घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें
  • पानी से बर्तन और टंकी और नियमित साफ करें
  • कूलर में पानी को रोज बदलें या उसमें कुछ बूंदें पेट्रोल डाल दें
  • सुबह और शाम के वक्त बच्चों को बाहर निकलने से रोकें
  • यदि बच्चे का शरीर एकदम से बहुत ज्यादा ठंडा हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

डॉक्टरों की मानें तो डेंगू में शरीर के अंदर फ्लूइड इम्बैलेंस होने लगता है, जो हमें खतरनाक स्तर तक ले जाता है। इससे आपको लो ब्लड प्रेशर के साथ पेट में दर्द की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। यदि आपको बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहा है तो बिना देर किए किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।

Also Read

More News

Disclaimer- ये लेख आपकी जानकारी के लिए है, इसे हेल्थ एक्सपर्ट की राय न समझें। बच्चों अधिक संवेदनशील होते है, उनके स्वास्थ्य के लिए अधिक सचेत रहने की आवश्यकता होती है। यदि उपरोक्त में से कोई लक्षण बच्चों में सामने आ रहा हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।