दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की डेंगू के खिलाफ मुहिम के परिणामस्वरूप डेंगू के मामलों को संख्या में कमी आई है और यह संख्या इस साल अब तक 467 रही है जो बीते साल 830 थी। केजरीवाल ने कहा कि डेंगू के खिलाफ चल रहा अभियान '10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट' शानदार परिणाम दे रहा है। केजरीवाल ने कहासोमवार को जारी आंकड़े से पता चलता है कि दिल्ली में अब तक डेंगू के 467 मामले आए हैं जबकि बीते साल (2018) में अब तक 830 मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि