Delhi Corona Update in Hindi: दिल्ली (Delhi) में लगातार कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। रविवार को लगातार चौथे दिन 1500 से अधिक कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के रोजाना मामले आने में कोई कमी नहीं आई। फिर पिछले 24 घंटों में लगभग 1881 नए मामले (Coronavirus in Delhi in hindi) सामने आए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 9 मौतें भी हुई हैं जिसके कारण कुल मौतों की संख्या बढ़कर 11006 तक पहुंच गई। बीमारी से कुल 952 लोग ठीक हुए जबकि 79936 परीक्षणों में 53422 आरटी-पीसीआर परीक्षण शामिल थे। सक्रिय मामले 6625 से बढ़कर 7545 हो गए। दिल्ली में लगातार