दिल्ली (Delhi air quality) की हवा की गुणवत्ता शनिवार को भी बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। बीते दो दिनों में इसमें पराली के धुआं का योगदान कम रहा है। सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई शनिवार को 335 दर्ज किया गया जबकि पीएम 10 व पीएम 2.5 स्तर क्रमश: 'मध्यम' व 'बहुत खराब' रहे। हवाएं उत्तर दिशा से चलीं और इनके अगले दिन उत्तर-पश्चिम से चलने का पूर्वानुमान है। भारत में वायू प्रदूषण से दिल की बीमारी का खतरा सफर इंडिया के अपने बुलेटिन में कहा कि 8 नवंबर को प्रभावी बॉयोमास फायर काउंट की गणना 415 रही।